मातृ वंदना योजना का लाभ उठाएं गर्भवती माताएं – कलेक्टर

रायगढ़, 06 जनवरी (आरएनएस)। रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सहसपुरी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न मांगों के 169, शिकायत के 4, कुल 173 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें मौके पर 72 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर शम्मी आबिदी ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों का नाम 2011 के सामाजिक, आर्थिक जनगणना सूची में होना अनिवार्य है। किसी कारणवश पात्र हितग्राही का नाम सूची में से छूट गया हो तो उनको अपने ग्राम पंचायत के ग्राम सभा में अनुमोदन कराना होगा। जिसके पश्चात जिला पंचायत के माध्यम से राज्य सरकार के पास प्रस्तुत किया जाएगा और वहां से केन्द्र सरकार के पास अनुमोदन के बाद ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया की जा सकेगी। उन्होंने ग्रामवासियों को अवगत कराया कि अब वृद्धा पेंशन की राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में जमा की जाती है, नगद भुगतान की प्रक्रिया नहीं है। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि अपने बैंक खाते का अपडेट करवा ले। ताकि सीधे हितग्राही के खाते में पेंशन का भुगतान हो सके।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »