January 4, 2021
नकली सोने का बिस्किट थमाकर 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी
कोरबा 4 जनवरी(आरएनएस)। पसान थाना अंतर्गत पिपरिया निवासी कृष्णा गोड़ रायपुर के सिलतरा स्थित एक इस्पात संयंत्र में कार्य कर रहा था। जहां उसने कार्य के दौरान अपने सहकर्मी चन्ना रापू को अपने गांव में गड़े धन में सोने की बिस्किट मिलने की बात कही थी। साथ ही उसने सस्ते में सोने की बिस्किट उपलब्ध कराने का झांसा भी उसे दिया। चन्ना रापू उसकी झांसे में आ गया। वह उसके साथ पसान पहुंचा। जहां चन्ना रापू की मुलाकात कथित सोने की बिस्किट बेचने वाली महिला व कुछ अन्य लोग से कराई। महिला ने बिस्किट का टुकड़ा बताकर चन्ना रापू को थमाया, जिसे जांच कराने पर वह असली था। इससे चन्ना रापू पूरी तरह झांसे में आ गया। उसने 7 लाख रुपए का सोने की बिस्किट लेने सौदा कर लिया।