नौतपा में तपने लगा बस्तर, पारा 42 तक पहुंचा
जगदलपुर, 27 मई (आरएनएस)। बस्तर में नौतपा के शुरूआत से ही पारा अचानक बढ़ गया है और यह 42 डिग्री से भी ऊपर जाने के लिए तैयार है। इस प्रकार नौतपा की शुरूआत बस्तर में गर्मी के अचानक बढऩे से हो गई है। नौतपा के पहले दिन ही मौसम पूरा खुला हुआ था और हवा भी गरम हो रही थी। इसके कारण बस्तर के ज्यादातर इलाकों में गर्मी से लोग बैचेन और परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार ऐसी ही स्थिति अगले तीन-चार दिन तक यहां बनी रहेगी और पूरे अंचल में जमकर गर्मी पड़ेगी।
इस संबंध में यह प्रमुख तथ्य है कि बीते वर्षों में नौतपा का माहोल थोड़ी तेज गर्मी और उसके बाद होने वाली वर्षा के कारण कट जाता था, लेकिन इस वर्ष देर शाम तक भी हवा में नमी की मात्रा काफी कम रहती है। इसलिए नौतपा के दिनों में शाम होने के बाद भी ठंडी हवा के झोंके नहीं चलते हैं। सर्वाधिक भीषण गर्मी का प्रभाव दक्षिण, पश्चिम व उत्तर बस्तर में देखा जा रहा है। नौतपा के इस समय में पूरा बस्तर भीषण गर्मी के चपेट में आ गया है। गांव-गांव में पीने का पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है और दक्षिण-पश्चिम बस्तर के कुछ क्षेत्रों में मच्छरों की अधिकता से बुखार व उल्टी दस्त आदि की भी शिकायत शुरू होने की जानकारी मिल रही है। नक्सल क्षेत्रों में सेवा दे रहे पुलिस के जवानों को लू लगने की शिकायतें भी आ रही हैं।