एमपी में आज भूपेश बघेल करेंगे तीन बड़ी आमसभाओं को संबोधित
रायपुर, 11 मई (आरएनएस)। कांग्रेस के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मध्यप्रदेश के शुजालपुर, धार तथा खरगौन में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 11.50 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 12.20 बजे शुजालपुर जिला शाजापुर पहुंचेंगे। यहां दोपहर 12.30 बजे से वे एक आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.50 बजे वे शुजालपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.40 बजे धार जिला धार पहुंचेंगे तथा यहां आयोजित एक आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 4 बजे धार से प्रस्थान करेंगे और शाम 4.30 बजे खरगौन पहुंचेंगे और यहां आयोजित एक आमसभा को संबोधित करेंगे। सीएम श्री बघेल शाम 5.50 बजे खरगौन से रवाना होकर शाम 6.20 बजे इंदौर पहुंचेंगे और शाम 7 बजे उज्जैन के लिए रवाना हो जाएंगे। रात 8 बजे वे उज्जैन पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उज्जैन से रात 9 बजे रवाना होकर रात 10 बजे इंदौर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
दिनेश सोनी-