February 1, 2018
7 वाहनों की आगजनी में शामिल नक्सली गिरफ्तार
जगदलपुर, 18 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने आज सुबह दबिश देकर 7 वाहनों की आगजनी में शामिल एक नक्सली जनमिलिशिया सदस्य बामन राव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दंतेवाड़ा एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि कटेकल्याण थाने से डीएफ एवं सीआरपीएफ का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था, जिसने ग्राम लखापाल के निकट जंगल एवं पहाड़ी की घेराबंदी कर एक नक्सली बामनराव उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया है।