भिलाई इस्पात संयंत्र में लगी भीषण आग
रायपुर,24 मई (आरएनएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के कोकोवन में लगी भीषण आग पर नियंत्रण पाने के लिये भिलाई व रायपुर से फायर ब्रिगेड की करीब 8 गाडिय़ां घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आग पर काबू पाने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग जिले के कलेक्टर को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिये है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह भिलाई स्टील प्लांट के कोकोवन के सीसीडी-1 प्लांट में रखे तारकोल नेपथलीन यार्ड भीषण आग लग जाने से आग की लंबे-लंबे लपटे उठते देख प्लांट में स्थित कर्मचारियों ने घटना की सूचन अग्निशमन विभाग को दी, आग पर काबू पाने के लिये फायर बिग्रेड की 8 गाडिय़ां भिलाई व रायपुर से घटना स्थल पर पहुंचकर आग को बुझाने में लगी हुई है। वहीं जैसे ही भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर आग लगने की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिली उन्होंने तत्काल दुर्ग कलेक्टर को आग को नियंत्रित करने के लिये हर संभव सहायता देने के लिये निर्देश दिये है। जिसके बाद तत्काल रायपुर से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा मंगाकर आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है।