प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
रायपुर, 18 अगस्त (आरएनएस)। मौसम विभाग ने रायपुर सहित प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्ष होने की संभावना जतायी है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम एवं एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा भानुप्रतापपुर व नगरी में 07 से.मी. वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा क्रमश: दुर्ग, लोहंडीगुड़ा में 06, पाटन, कोंडागांव, घरघोड़ा, नारायपुर, धमतरी व डौंडी में 05, सहसपुरलोहारा, फरसगांव, धमधा, गीदम, दुलदुला, रायगढ़, बागबाहरा, तोकापाल, केसकाल, मगरलोड व खैरागढ़ में 03 से .मी. सहित अन्य स्थानों पर उससे कम वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान रायपुर सहित प्रदेश के अनेको स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कुछेक स्थानों पर भारी वर्षा या आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
००