May 22, 2019
पुलिस ने खोज निकाले 20 गुमे हुए बच्चे
जगदलपुर, 22 मई (आरएनएस)। जगदलपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान चला रही है। इसी के तहत 1 जनवरी से गुम हुए 20 बच्चों को खोज निकालने में पुलिस कामयाब हुई। इनमें 17 बालिकाएं व 3 बालक शामिल हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया कि नाबालिक बच्चे अपने घर में लड़ाई झगड़े व कहासुनी से परेशान होकर घर से भाग गए थे, जिसके बाद पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाते हुए इन्हें खोज निकाला। वहीं बच्चों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्यवाही की है। बच्चों के परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर बच्चे उनके सुपुर्द किया गया है।