ठंड बढ़ते ही बढ़े सर्दी, खांसी के मरीज

महासमुंद, 09 दिसंबर (आरएनएस)।  शहर में ठंड बढ़ गई है। इसी के साथ जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इनमें सर्दी, खांसी और सांस लेने में समस्या और हृदय रोग से संबंधित मरीजों की संख्या ज्यादा है। पिछले कुछ सप्ताह से तापमान में कमी आई है और इसका असर दिखाई दे रहा है।

जिला अस्पताल में प्रतिदिन 350 मरीज आ रहे हैं। इनमें सर्दी, खांसी व सांस लेने में तकलीफ वाले मरीज ज्यादा हैं। वर्तमान में ठंड में सुबह-सुबह कोहरा भी छाने लगा है। मरीजों को गर्म पानी पीने और कोहरे में नहीं दौडऩे और धूल आदि से बचने की सलाह दी जा रही है। शहर में प्रदूषण का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश से धूल ज्यादा उड़ती है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर सांस से संबंधित बीमारी से पीडि़त लोगों को परेशानी होती है। धूल की वजह से नाक में भारीपन, सांस लेने में तकलीफ, सोने में दिक्कत और एलर्जी होती है। इसकी वजह से सर्दी भी हो जाती है। कोहरे में चलना बुजुर्गों के लिए हानिकारण होता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »