May 21, 2019
आईपीएस मुकेश गुप्ता नहीं पहुंचे ईओडब्ल्यू दफ्तर, अपने वकील को भेजा
रायपुर, 21 मई (आरएनएस)। फोन टेपिंग मामले में फंसे निलंबित सीनियर आईपीएस मुकेश गुप्ता आज अपना बयान दर्ज कराने निजी कारण से राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) के दफ्तर नहीं पहुंचे। हालांकि उन्होंने अपने वकील अमीन खान को ईओडब्ल्यू दफ्तर भेजकर बयान दर्ज के लिए अगली तारीख की मांग की है। जिसे मंजूरी देकर उन्हें अब 6 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।
ईओडब्ल्यू के दफ्तर से निकलने के बाद मीडिया को दिए बयान में वकील अमीन खान ने बताया कि मुकेश गुप्ता की बेटी की तबीयत खराब होने की वजह से वे आज अपना बयान दर्ज कराने नहीं आ पाए। उन्होंने बयान दर्ज कराने के लिए ईओडब्ल्यू से अगली तारीख देने के लिए आवेदन किया है, जिसे मंजूर कर लिया गया है। अब इस मामले में 6 जून को मुकेश गुप्ता को बयान देने के लिए बुलाया गया है।