गायत्री परिवार का 24 कुंडीय महायज्ञ 10 से 24 जोड़ों की होगा विवाह
जगदलपुर, 01 फरवरी (आरएनएस)। लोगों के कल्याण की कामना के साथ गायत्री परिवार 10 से 13 फरवरी तक उपनपाल में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। इस यज्ञ में बस्तर संभाग में गायत्री परिवार से जुड़े 10 हजार से अधिक सदस्य शामिल होंगे। चार दिवसीय इस यज्ञ में ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 24 जोड़ों की शादी कराई जाएगी। युवाओं को नशा नहीं करने की समझाइश दी जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले इस कार्यक्रम की गायत्री परिवार ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी लेखराम साहू ने बताया कि इस महायज्ञ में होने वाली शादियों में अब तक सात जोड़ों का चयन कर लिया गया है। बाकी के जोड़ों का चयन सात फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के हर सदस्य को इसकी जिम्मेदारी दी गई है वे अपने-अपने इलाके के युवाओं को इस प्रकार से शादी करने के लिए प्रोत्साहित करें और गरीब परिवार के लोगों को प्राथमिकता देते हुए उनका चयन करें। साहू ने कहा कि अखिल भारतीय गायत्री परिवार के द्वारा बस्तर में शांति की स्थापना और नशा को दूर करने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।