June 29, 2019
आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जल्द होगी जारी
रायपुर, 29 जून (आरएनएस)। वरिष्ठ आईपीएस अफसर गिरधारी नायक के सेवानिवृत्त होने के बाद एक बार फिर से आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना सूची जारी हो सकती है। इस बार आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अफसरों के नाम तबादला सूची में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पीएचक्यू सूत्रों की माने तो वरिष्ठ आईपीएस अफसर गिरधारी नायक सेवानिवृत्त हो गए हंै। उनके रिटायर्डमेंट के बाद अब एक बार फिर से नए सिरे से प्रदेश में पदस्थ आईपीएस अफसरों को नई पदस्थापना दिए जाने की सूचना मिल रही है। सूत्रों की माने तो आईपीएस अफसरों के परफार्मेंस के आधार पर नई पदस्थापना सूची तैयार हो रही है, इसमें आधा दर्जन से अधिक आईपीएस अफसरों के नाम शामिल होने की भी जानकारी सामने आ रही है। बताया जाता है कि नई तबादला सूची जल्द फाइनल होगी और यह नई पदस्थापना सूची जल्द जारी हो जाएगी।
दिनेश सोनी-