May 18, 2019
वैशाख पूर्णिमा पर गोदड़ीवाला धाम में विशेष अनुष्ठान हुए
रायपुर, 18 मई (आरएनएस)। वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी रायपुर के देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में शनिवार को विशेष अनुष्ठान किए गए।
संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल व ब्रम्हस्वरूप संत बाबा गेलाराम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान एवं महंत अम्मा मीरा देवी के सानिध्य में वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर आज धाम में आरती-पूजा, सत्संग, भगवान सत्यनारायण की कथा आदि अनुष्ठान के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए।