मास्टर चेतन की वीरता बनेगी दूसरों के लिए प्रेरणा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायपुर 22 मई,(आरएनएस)। शिवनाथ नदी पर बने कोनी एनीकट में 10 साल के बालक टेकराम को डूबने से बचाने वाले मास्टर चेतन निषाद के माता-पिता को इस अदम्य साहस के कलिए भारत सरकार ने सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मास्टर चेतन की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि चेतन का यह साहस राज्य के बन्य बच्चों को बहादुरी के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा।
ज्ञात हो कि वर्ष 2017 के अगस्त माह में भाटापारा के ग्राम कोदवा के 16 वर्षीय चेतन निषाद ने शिवनाथ नदी के कोनी एनीकट के पास डूब रहे टेकराम की जान बचाई थी, लेकिन नदी में बने भंवर में वह स्वयं फंस गया और खुद को न बचा सका। भारत सरकार ने उसके इस अदम्य साहस के लिए सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक देकर माता-पिता को सम्मानित किया है। जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मास्टर चेतन के माता.पिता शिव कुमार निषाद और धन बाई को प्रशस्ति पत्र, मेडल और दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया है।