May 17, 2019
तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य ७० फीसदी पूर्ण
महासमुंद,17 मई (आरएनएस)। तेंदूपत्ता खरीदी के लिए सरकार द्वारा 4000 रुपए मानक बोरा किए जाने के बाद खरीदी के लक्ष्य में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल 95 हजार मानक बोरा लक्ष्य की अपेक्षा करीब 80 फीसदी तेंदूपत्ता तोड़ाई हुई थी, लेकिन इस साल प्रति सैकड़ा 150 रुपए की वृद्धि से संग्राहकों की संख्या बढ़ी है। जिले में एक मई से तोड़ाई शुरू हुई है, अब तक 70 फीसदी तोड़ाई हो चुकी है। दरअसल, तेंदूपत्ता संग्रहण से लोगों को पर्याप्त रोजगार प्राप्त होता है और आगामी खरीफ फसल के लिए काफी हद तक आर्थिक मदद भी प्राप्त आय से हो जाती है। प्रदेश में नई सरकार ने 250 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए पति सैकड़ा अर्थात प्रति मानक बोरा 4000 रुपये कर दिया।
००००