बचेली एवं किरन्दुल 14 से 28 तक लाक डॉउन
दंतेवाड़ा, 14 अप्रेल (आरएनएस)। नगर पालिका क्षेत्र बचेली एवं किरन्दुल के सीमा क्षेत्र के अतंर्गत संक्रमण से बचाव एवं स्वास्थ्य गत आपात कालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु 14 अप्रैल प्रात: 05 बजे से 28 अप्रैल रात्रि 12 बजे तक सभी गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गयी है। एसडीएम बडे बचेली प्रकाश भारद्वाज के निर्देशानुसार क्षेत्र में आम नागरिकों की सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी किरन्दुल एवं बचेली क्षेत्र के समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालय को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेशित किया गया है, तथा सभी कर्मचारी अपने घर से ही शासकीय कार्यों का निष्पादन करेंगे। आवश्यकता पडऩे पर कार्यालय प्रमुख उन्हें कार्यालय में बुला सकेंगे क्षेत्र की सभी दुकानें व्यवसायिक प्रतिष्ठान, गोदाम, साप्ताहिक हाट-बाजार आदि सम्पूर्ण गतिविधियों से बंद रहेंगी।