May 3, 2019
सूने मकान से नगदी समेत 45 हजार के सामान पार
रायपुर, 03 मई (आरएनएस)। शहर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत अखारा चौक रावणभाठा स्थित एक सूने पड़े मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने नगद 5 हजार रूपये सहित बर्तन, टीवी आदि सामान चोरी कर ले गया। नगद रूपये छोड़ चोरी गए सामानों की कीमत 40 हजार रूपये के करीब बतायी जा रही है। घटना की रिपोर्ट चमेली निर्मलकर ने दर्ज कराई है।