चोरी की जब्त इनोवा कोल कंपनी के मैनेजर की निकली
कोरबा 23 मई (आरएनएस)। चोरी की इनोवा को बुकिंग में चला रहे चालक के द्वारा बरबसपुर में आई एक बारात में लाए जाने के दौरान संदेह होने पर पूछताछ से पहले ही दूल्हे को उसके हाल पर छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस नेे इनोवा को जब्त कर तफ्तीश शुरू की तो कई राज खुलते चले गए। उसके मालिक का पता तो चला है लेकिन बहुत कुछ ज्ञात होना बाकी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त इनोवा को बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से चलाया जा रहा था। इनोवा में मिले आरसी बुक में झारखंड पासिंग होना पाया गया था। इस आधार पर पुलिस को पूर्ण संदेह था कि जब्त इनोवा चोरी की है। उरगा पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए इनोवा मालिक की पड़ताल शुरू की तो यह रायपुर में एक कोल कंपनी के मैनेजर की निकली और इनोवा को चार माह पूर्व चोरी किया जाना ज्ञात हुआ है। अब पुलिस को उक्त दुपहिया वाहन के मालिक की तलाश है जिसका नंबर प्लेट लगाकर इनोवा चलाई जा रही थी। पिछले चार माह से शादी की बुकिंग में इनोवा चल रही थी। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकडऩे का दावा किया है।