तेज रफ्तार बाइक बिजली पोल से टकराई, 3 की मौत
रायपुर, 17 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विमानतल मार्ग मोड़ के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में बाईक में सवार तीन इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई।
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में आज सुबह तीन युवक परमानंद साहू निवासी ग्राम कौंदकेरा राजिम, प्रवीण गर्ग निवासी कांकेर एवं अर्पित नाथ निवासी कांकेर एक ही बाइक क्रमांक-सीजी19बीई1652 में सवार होकर माना विमानतल की ओर घुमने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। जैसे ही बाइक माना विमानतल मोड़ के पास पहुंची बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दो युवकों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, वहीं तीसरे युवक की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई। तीनों युवक इंजीनियरिंग के छात्र बताये जा रहे है। पुलिस ने मामले में पंचनामा कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।