ट्रैफिक नियम तोडऩे पर आज से सौ रुपए का ई-चालान कटना शुरू

रायपुर, 05 मार्च (आरएनएस)। शहर में लगातार चौक चौराहों पर लगते जाम से आवाजाही सुगमतापूर्वक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक रायपुर शेख आरिफ द्वारा आज से ट्रैफिक नियम तोडऩे पर सौ रुपए का ई-चालान कटना शुरू हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के 42 चुने हुए चौक चौराहों पर जहां आए दिन जाम की स्थिति से लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है वहां पर आईटीएमएस सिग्रल प्रणाली का उपयोग कर आवाजाही कर रहे वाहनों पर कैमरों की नजर रहेगी। साथ ही गलत दिशा से आने वाले वाहन चालकों सिग्रल ओव्हरटेक कर गाड़ी चलाने वालों, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों एवं जेब्रा क्रासिंग पर वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ आगामी आदेश पर्यंत तक रोज सौ रुपए की ई-चालानी कार्रवाई होगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले दोपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों का पकड़े जाने पर तत्कल लाइसेंस निलंबित होगा। पुलिस अधीक्षक रायपुर द्वारा तेलीबांधा चौक,भगत सिंह चौक, शास्त्री चौक, फाफाडीह चौक, घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, स्टेशन चौक, लाखेनगर नगर चौक सहित अनेक चौक चौराहों पर जहां पर सुबह शाम ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। वहां पर अतिरिक्त बल की ड्यूटी लगाकर यातायात जाम की स्थिति से निपटा जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »