May 10, 2018
कपड़ा दुकान की आड़ में लाखों का क्रिकेट सट्टा, व्यापारी गिरफ्तार
भिलाई-दुर्ग, 10 मई (आरएनएस)। 09 मई को केकेआर और मुंबई के बीच खेले गए आईपीएल 20-20 मैच में क्रिकेट सट्टा खिलाने की सूचना पर उतई कपड़ा मार्केट पहुंची पुलिस ने यहां के एक व्यापारी को सट्टा-पट्टी और नगदी 1 लाख 66 हजार के साथ गिरफ्तार किया है। उतई थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी व्यापारी का नाम गौतम जैन उर्फ बंदीश पिता पुखराज जैन 50 वर्ष साकिन बाजार चौक उतई है। आरोपी का यहां कपड़ा दुकान है, जिसकी आड़ में वह सट्टा-पट्टी खिला रहा था। मुखबीर की सूचना थी कि बाजार चौक में आरोपी गौतम जैन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को रंगेहाथ धरदबोचा। आरोपी के कब्जे से नगदी 1 लाख 66 हजार 850 रूपए, 6 पन्ना पट्टी आदि बरामद किया गया है।