जेल में बंद किसानों की शीघ्र होगी रिहाई – लखमा
जगदलपुर, 16 मई (आरएनएस)। कर्ज न चुका पाने के कारण बस्तर के दो किसानों को जेल भेजे जाने के तीन दिन बाद अब प्रभारी मंत्री और अफसरों की नींद खुली है। तब तक सरकार की जमकर किरकिरी हो चुकी है।
इस मामले में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर कलेक्टर डॉ. अय्याज तंबोली से बात कर नाराजगी प्रकट की और तत्काल मामले को सुलझाने कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को शीघ्र रिहा करवाने के उपक्रम किए जाएं। कर्ज माफी के दावों के बीच अब भाजपा ने भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है। चर्चा के बाद एसडीएम जेल में बंद किसानों से मिलने गए थे और उनके पूरे मामले की जानकारी ली।
किसानों के साथ धोखाधड़ी की बात सामने आने के बाद अब इसकी जांच नए सिरे से शुरू की गई है। किसानों के परिवार के सदस्य लगातार प्रशासनिक अफसरों और बैंक कर्मियों को यह बता रहे थे कि उन्हें जितना बताया जा रहा है वह कर्ज मिला ही नहीं, पूरी रकम बिचौलिए खा गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने बताया कि प्रभारी मत्री कवासी लखमा लगातार अपडेट ले रहे हैं।