भीषण गर्मी में सब्जियों की आवक हुई कम, दाम बढ़े
रायपुर, 16 मई (आरएनएस)। भीषण गर्मी का असर अब सब्जियों पर भी दिखने लगा है। इन दिनों में सब्जियों की आवक काफी कम हो गई है, जिसके कारण सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही है।
भीषण गर्मी के कारण छत्तीसगढ़ में सब्जियों का उत्पादन कम होने से राजधानी में सब्जियों की आवक भी कम हो गई है, जिसके कारण सभी प्रकार की सब्जियों की कीमतें काफी बढ़ी हुई है। सब्जियों की कीमतेंं बढऩे से आम लोगों के महीने का बजट भी बिगडऩे लगा है। करीब दो हफ्ते पहले 20 रूपये प्रति किलो तक बिक रहे टमाटर अब 40 से 50 रूपये प्रति किलो तक बिक रहे है। इसी प्रकार पत्ता गोभी, करेला, शिमला मिर्च, कोचई, कटहल, बरबट्टी, तोरई, परवल, भिण्डी सहित अन्य कई सब्जियां भी 40 रूपये से लेकर 80 रूपये किलो तक पहुंच गए है। धनिया पत्ती, निंबू, गाजर, मुली, खीरा के साथ-साथ पालक, मैथी, लाल भाजी, चौलाई आदि सभी भाजियों की कीमतें भी बढ़ी हुई है। सब्जियां महंगी होने के कारण कई लोगों ने अपने घर के बजट को ध्यान में रखते हुए महंगी सब्जियां खरीदना कम व बंद कर दिए है।