May 12, 2019
मेरी मां मेरी ताकत-मेरा हौसला : भूपेश बघेल
रायपुर, 12 मई (आरएनएस)। मेरी मां मेरी ताकत-मेरा हौसला। यहय ट्वीट है प्रदेश के मुख्यमयंत्री भूपेश बघेल का। मातृ दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह ट्वीट कर मां के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की है।
मातृ दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस ट्वीट से स्पष्ट है कि श्री बघेल अपनी जन्मदात्री मां से कितना प्रेम और स्नेह करते हैं। ज्ञात हो कि आज मातृ दिवस है, सभी लोग अपनी-अपनी जन्मदात्री के प्रति अपनी कृतज्ञता और प्रेम जाहिर कर रहे हैं।
दिनेश सोनी-