कलेक्टर ने की ग्राम कदमनारा के ग्रामीण होलसाय और चंदूराम से सौजन्य मुलाकात
कोरिया, 10 जनवरी (आरएनएस)। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा आज अपने भ्रमण के दौरान विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम कदमनारा पहुचें और ग्रामीण होलसाय एवं चंदूराम से सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर दुग्गा ने सौजन्य मुलाकात के दौरान उनसे राज्य षासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंषन आदि योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर दुग्गा ने कहा कि राज्य षासन द्वारा ग्रामीणों के विकास के लिए अनेकों कल्याण कारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होनें ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक उन्नति करने की बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर दुग्गा ने मौजूद आदिज जाति सेवा सहकारी समिति के सेल्स मेन अब्दुल जलाम को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत चिन्हाकिंत षत प्रतिषत महिलाओं को मामूली दर पर गैस कनेक्षन उपलब्ध कराने के हेतु आवेदन पत्र भराने के निर्देष दिये। इस अवसर बैकुण्ठपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी अरूण कुमार मरकाम, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाए के द्वारिका नाथ भी मौजूद थे।