May 11, 2019
सिम्स में शार्टसर्किट से लगी आग, कोई हताहत नहीं
बिलासपुर, 11 मई (आरएनएस)। सिम्स अस्पताल में आज सुबह अचानक फिर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद एहतियात के तौर पर कुछ देर के लिए अस्पताल में बिजली बंद कर दी गई। जिसकी वजह से मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। घटना की पुष्टि करते हुए सिम्स पीआरओ डॉ. आरती पाण्डेय ने बताया अस्पताल में स्पार्किंग के कारण 5 मिनट तक चिंगारी निकली थी जिसे बिजली कर्मचारियों द्वारा ठीक कर दिया गया है। सभी मरीज सुरक्षित हैं अहतियात के तौर पर कुछ समय के लिए बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी।