प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से बढ़े अपराध : योगी
शिवपुरी ,09 मई (आरएनएस)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने दावा किया मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से अपराध बढ़े हैं, जबकि उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से अपराध कम हुए हैं।
श्री आदित्यनाथ ने कल देर शाम मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के पी यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां जब भी कांग्रेस की सरकार बनती है तब अपराध बढ़ते हैं। यह सब वोटों की सांठगांठ की राजनीति के कारण होता है, जबकि भाजपा की सरकार जहां जहां बनती है वहां वहां जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद, भ्रष्टाचार, अलगाववाद मुक्त एवं संगठित विकसित राष्ट्र के लिए एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार लाना जरूरी है।