सगे भाई ने किया बहन का कत्ल, अश्लील लाइफ स्टाइल से था परेशान

भिलाई, 31 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर की निवासी मॉडल आंचल यादव की मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई ही निकला वहीं आंचल की हत्या में उसकी माँ ने भी बेटे के साथ दिया। हत्यारा भाई अपनी बहन की चाल-चलन, बुरी संगत और लाइफस्टाइल से परेशान हो चुका था। पुलिस ने माँ-बेटे को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। इस मामले में आईजी हिमांशु गुप्ता, बालोद एसपी एमएल कोटवानी और धमतरी एसपी बालाजी राव ने रविवार को संयुक्त प्रेस क्रांफे्रंस में इस मर्डर केस का खुलासा किया। आईजी ने बताया कि मृतका के घर के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ यादव को किया गिरफ्तार किया। माँ ममता यादव को भी सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 30 वर्षीय मॉडल आंचल यादव की हत्या का मामला बीते 25 मार्च का है। 26 मार्च को गुरुर थाना क्षेत्र के धानापुरी गांव के पास गंगरेल सिंचाई नहर में शव रस्सी से बंधा हुआ मिला था। जिसके बाद इस मामले में रायपुर, धमतरी और बालोद की पुलिस जांच में जुट गयी थी। वहीं कई तहर की बातें जो आंचल यादव को लेकर सामने आई। जांच और पूछताछ के बाद पुलिस को सफलता मिल गई है। बताया जा रहा है कि सिद्धर्थ अपनी बहन की अश्लीलता को लेकर काफी परेशान रहता था। उसकी हाईप्रोफाइल लाइफ और आदतों ने परिवार का मन खराब कर दिया था। वहीं फेसबुक में कई तरह के अश्लील फोटो के कारण उसकी आंचल से नहीं बनती थी। इस बात को लेकर आए दिन इनके बीच विवाद हुआ करता था घटना के दिन इन भाई-बहनों के बीच इन सभी बातों को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सिद्धार्थ अपनी बहन पर चाकू से हमला कर दिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आईजी ने इस हत्याकांड को सुलझाने वाली पुलिस टीम को तीस हजार रुपर कैश अवॉर्ड देने की घोषणा की है।
0

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »