चंद्रबाबू नायडू की मेगा बैठकें, मोदी पर बोला हमला
नई दिल्ली,28 अक्टूबर (आरएनएस)। सियासत भी अजीब चीज है। अब चंद्रबाबू नायडू को ही लीजिए। कल तक मोदी सरकार के साथी रहे नायडू आज बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी में लगे हुए हैं। नायडू ने न केवल बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में हैं। इसके अलावा वह 2019 की राजनीति कैसी हो, इसकी खेमेबंदी करने में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में नायडू ने शनिवार को दिल्ली में मेगा बैठकें की हैं और नोटबंदी व माल्या-नीरव के बैंकिंग घोटाले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है।
रविवार को सुबह जब उत्तर भारत की राजनीति, राजनेता और जनता गुनगुनी ठंड में अलसाये हुए रहे होंगे तब दक्षिण भारत की राजनीति के इस क्षत्रप के कुछ ट्वीट्स ने देश के सियासी पारे को अचानक चढ़ा दिया। नायडू ने न केवल विपक्ष के कद्दावर नेताओं के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट कीं बल्कि नश्तर की तरह चुभने वाले आरोप लगा मोदी सरकार को घेर भी लिया। सियासत के जानकार नायडू की इस कवायद को उनकी विपक्षी एकता का केंद्रबिंदु बनने की लालसा से जोड़कर देख रहे हैं ताकि 2019 में उनकी प्रासंगिकता मजबूती से बनी रहे।