ममता दीदी पीएम को नहीं देती उचित सम्मान : मोदी

बांकुरा ,09 मई (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि ‘दीदीÓ अपने देश के प्रधानमंत्री को दर्जा देने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का गुणमान करने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है।
श्री मोदी ने गुरुवार को यहां लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां भाजपा की रैली नहीं होने पाये, इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पूरी शक्ति लगा दी थी लेकिन जिस पर जनता का आशीर्वाद हो, उसे लोगों बीच आने से कोई नहीं रोक सकता है। मोदी ने कहा कि ‘दीदीÓ कितनी परेशान हैं, उसका अंदाजा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री अब, मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं। मुझे तो गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं। दीदी अपने देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सराहना करने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने पहले बंगाल को अपनी सत्ता के नशे में बर्बाद किया। अब वह बंगाल को और तबाह करने पर तुल गयी हैं अपनी सत्ता जाने के डर से उन्हें मां.माटी.मानुष की नहीं सिर्फ और सिर्फ अपने हितों, अपनी कुर्सी, अपने रिश्तेदारों, अपने भतीजे और अपने टोलाबाजों की परवाह है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें और इन सीटों पर सभी सात चरणों में मतदान संपन्न होगा। छठे चरण में 12 मई को आठ सीटों पर मतदान होना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »