पीईटी, पीपीएचटी की परीक्षा अब 16 को
रायपुर, 06 मई (आरएनएस)। चिप्स के सर्वर में आयी खराबी आने के कारण व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 2 मई को स्थगित की गई पीईटी व पीपीएचटी परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा आज कर दी गई। दोनों परीक्षा अब 16 मई को आयोजित की जाएगी। दोनों परीक्षा अलग-अलग पाली में होगी। परीक्षा के लिए संशोधित प्रवेश पत्र 12 मई तक डाउनलोड किया जा सकेगा।
ज्ञातव्य हो कि 2 मई को आयोजित होने वाली पीईटी, पीपीएचटी की परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड न होने के कारण व्यापम ने स्थगित कर दिया था। सर्वर में आई तकनीकी खराबी की वजह से प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पाया था। इसके कारण व्यापम को यह कदम उठाना पड़ा। राज्य में इसको लेकर बड़ा बवाल मचा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर नाराजगी जताते हुए प्रतिभागी बच्चों से खेद प्रगट किया था। इस मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिम्मेदार अफसरों को सरकार ने नोटिस भी जारी किया। व्यापमं के सलाहकार प्रदीप चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा की नयी तारीख की जानकारी दी है। स्थगित परीक्षा अब 16 मई को आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इस बार परीक्षा दिवस के तीन दिन पहले तक ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा समाप्त हो जाएगी। यानी 6 मई से 12 मई तक संशोधित प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।