May 3, 2019
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
शोपियां,03 मई (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ से बड़ी खबर आ रही है. ख़बर है कि शोपियां के अदखारा इमामसाहिब में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर लिया. सूत्रों से पता चला है कि इस मुठभेड़ में आतंकी लतीफ टाइगर सहित एक अन्य आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. लतीफ जुलाई 2016 में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के ग्रुप का आखिरी आतंकी था. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. दोनों तरफ से फायरिंग की ख़बर आ रही है.