सरकार आतंकवाद रोकने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाये
नईदिल्ली,19 सितंबर (आरएनएस)। बीजू जनता दल के सदस्य सुस्मित पात्रा ने शनिवार को आतंकवाद की रोकथाम के लिए पाकिस्तान पर दबाव बनाने का सरकार से अनुरोध किया। पात्रा ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि सीमा पर सुरक्षाकर्मी गश्त करते हैं और उपग्रह से भी निगरानी की जाती है। इसके साथ ही फ्रांस , इटली , जापान ,कनाडा आदि देशों से भी मदद लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हाफिज सईद और दाउद इब्राहिम जैसे आतंकवादी वहां रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मीडिया से बात करनी चाहिये और अपनी बात वहां मजबूती से रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भारतीय पक्ष नहीं आ पाता है जिसके लिए ठोस कदम उठाया जाना चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने कोरोना संक्रमण के दौरान पश्चिम बंगाल में बुनकरों और छोटे व्यापारियों को दी गयी आर्थिक मदद के माडल को पूरे देश में अपनाये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बुनकरों और छोटे व्यवसायियों को राज्य सरकार की ओर से एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी है। महामारी के इस दौर में बुनकर आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने हेंडलूम और पावरलूम बोर्ड का कामकाज फिर से शुरु करने की मांग की।
००