May 3, 2019
बारातियों से भरी वाहन पलटी, दूल्हा समेत तीन की मौत
बेमेतरा, 03 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शुक्रवार को रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी गाड़ी पलट गई, जिससे दूल्हे सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे के नांदघाट थाना के मोहलाइन गांव के पास बारातियों से भरी गाड़ी पलट गई।
हादसे में तीन की मौत के अलावा दो लोग गंभीर घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ता कराया गया है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हादसे में मरने वाले दूल्हे का नाम हिमाचल यादव है, जिसकी बारात गृहग्राम से रायपुर के लिए रवाना हुई थी।
मरने वाले में दूल्हे की बहन भी शामिल है।
इसके अलावा वाहन चालक की भी मौत हो गई है।
त्रिपाठी