March 21, 2018
किडनी बीमारी से पीडि़त एक युवक की मौत
गरियाबंद, 21 मार्च (आरएनएस)। जिले में किडनी की बीमारी से पीडि़त लोगों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा। देवभोग में किडनी की बीमारी से पीडि़त एक और शख्स ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। मृतक निरंजन यादव जो की गोहेकेला का रहने वाला था, किडनी की बीमारी से पीडि़त था। कुछ दिन पहले स्थानीय प्रशासन ने गांव के ही 14 अन्य मरीजों के साथ निरंजन को भी रायपुर के मेकाहारा में भर्ती कराया था।