अवैध महुआ शराब बनाते हुए ग्रामीण गिरफ्तार

महासमुंद, 03 मई (आरएनएस)। गुरुवार को थाना पिथौरा मे देहात पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना पर ग्राम किशनपुर तालाब किनारे मेड़ के नीचे अवैध महुआ शराब बना रहे 1 लक्ष्मीलाल लोहार पिता परदेशी 28 वर्ष 2.परदेशी लोहार पिता बैरागी लोहार ,60 वर्ष निवासी किशनपुर थाना पिथौरा को हमराह स्टाफ व गवाह के साथ मौके पर घेराबंदी कर रेड किये जिसपर से आरोपीयों के संयुक्त कब्जे से 2 जरीकेन में कुल *25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 2500रुपए जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया है आरोपीयों के विरुद्ध 34(2) आबकारी ऐक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में एस डी ओ पी पिथौरा कौशलेंद्र पटेल के निर्देश पर उपनिरीक्षक अनिल पालेश्वर, ए एस आई टीकाराम सारथी, आरक्षक छगन कन्नौजे ,गुलेंद्र ठाकुर ,तिलक ठाकुर, राजेश दिवान,अंतर्यामी रौतिया ,शत्रुघन डडसेना द्वारा की गई। मौके पर भारी मात्रा में महुआ पास नष्ट किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »