डेंगू की रोकथाम के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे-प्रसन्ना

रायपुर, 24 अगस्त (आरएनएस)। दुर्ग-भिलाई सहित राजधानी एवं अन्य जिलों में डेंगू के फैलाव के चलते होने वाली मौतों पर अब तक विराम नहीं लगा है। इस हेतु स्वास्थ्य अमला शासकीय चिकित्सालयों एवं निजी चिकित्सा संस्थानों के जरिए डेंगू को नियंत्रित करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है। स्वास्थ्य संचालक प्रसन्ना आर. द्वारा उच्च विश्रामगृह में आयोजित पत्रकारवार्ता में अब तक डेंगू से सिर्फ 7 मौतों की पुष्टि की गई है। जबकि मिली जानकारी के अनुसार अब तक डेंगू से 28 मौतें हो चुकी हैं। पत्रकारवार्ता में स्वास्थ्य संचालक द्वारा निजी सूत्रों से मिली 28 मौतों पर असहमति व्यक्त करते हुए केवल डेंगू से मरने वालों की संख्या 7 बताई गई है। संचालक स्वास्थ्य ने डेंगू नियंत्रण के लिए किये जा रहे उपायों के तहत निजी चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकों से डेंगू के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करने की बात कहते हुए डेंगू नियंत्रण के लिए चिकित्सकों की सलाह से भी मीडिया के समक्ष वक्तव्य दिलवाते हुए आम लोगों से डेंगू का मुकाबला पूरे धैर्य के साथ करने की बात कही। उन्होंने एनटी लार्वा दवाई की कोई कमी नहीं है। नगर निगम निजी चिकित्सा संस्थान एवं शासकीय चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में जनजागरूकता अभियान चलाकर कूलरों में भरे पानी को खाली करवाया जा रहा है साथ ही लोगों को डेंगू के लक्षणों से भी पोस्टर बनवाकर चौक चौराहों पर लगवाकर अवगत कराया जा रहा है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »