शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक: देवांगन
कोरबा 15 जनवरी (आरएनएस)। हमारे जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अपना अलग महत्व है। खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि लेनी चाहिए। उक्त विचार संसदीय सचिव ने संकुलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान व्यक्त किए।
कटघोरा विधायक एवं संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन ग्राम मुडिय़ानारा और ग्राम पंचायत कटसिरा में संकुलस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि खेलों से हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने खिलाडिय़ों से खेलों में भी उच्च सफलता हासिल कर समाज व देश का नाम रोशन करने की बात कही। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों को भी सकारात्मक भूमिका के साथ आगे आकर खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। श्री देवांगन ने आगे कहा कि खेल से बालक के तन व मन में सुखद अनुभूति होती है एवं उसका सर्वांगीण विकास होता है। जीवन की सफलता के लिए नियमित खेलना अत्यंत आवश्यक है।