प्रचंड रूप लेकर पुरी तट से टकराया फैनी तूफान : भुवनेश्वर-कोलकाता एयरपोर्ट हुआ बंद

रायपुर, 03 मई (आरएनएस)। समुद्र में उठा चक्रवाती तूफान फैनी अब खतरनाक हो चला है, यह तूफान अपनी विनाशकारी ताकतों के साथ ओडिशा के तट पर पहुंच गया है। सुरक्षा के मद्देनजर ओडिशा में करीब 223 टे्रनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं भुवनेश्वर एयरपोर्ट के साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट से भी उड़ानें बंद कर दी गई हैं। बताया जाता है कि आज सुबह यह पुरी तट पर पहुंचा। इस समय पुरी सहित आसपास के सभी इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है।
चक्रवाती तूफान फैनी आज सुबह प्रचंड रूप लेकर ओडिशा के तट पर पहुंच गया है। सुबह करीब आठ बजे यह तूफान ओडिशा के पुरी तट से टकराया। ओडिशा में इस समय तेज बारिश हो रही है। तूफान के मद्देनजर करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है। ओडिशा के करीब 52 शहर और 10 हजार गांव इस भयंकर तूफान से प्रभावित हो सकते हैं। तूफान की रफ्तार 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। ज्ञात हो कि वर्ष 1999 में आाए सुपर साइक्लोन के बाद यह पहली बार होगा, जब ओडिशा में इतना भयंकर तूफान आाया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस तूफान से झोपडिय़ां और कच्चे मकान पूरी तरह बर्बाद हो सकते हैं। सडकें और फ सलों की भारी नुकसान हो सकता है। बिजली के खंभे गिरने और तूफ ान की वजह से उडऩे वाली वस्तुओं से भी खतरा रहेगा। सुरक्षा के मद्देनजर तटीय जिलों में रेल और सड़क के साथ ही हवाई यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
दिनेश सोनी

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »