नकली सोने का शंख बेचकर 16 लाख 50 हजार रूपए की ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
रायपुर, 05 फरवरी (आरएनएस)। अपने ही दोस्त को नकली सोने का शंख बेचकर 16 लाख 50 हजार की ठगी करने वाला युवक माना पुलिस ने उडि़सा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास नई बोलेरो वाहन जप्त किया है।
माना थाना से मिली जानकारी के अनुसार माना कैंप निवासी प्रार्थी डिजेंद्र विश्वास 40 वर्ष ने 2 फरवरी को थाने में शिकायत किया था कि 8 दिसंबर को उसका दोस्त आरोपी सुशांतो सिकदार पिता खुदीराम सिकदार 38 वर्ष निवासी पाव विला 2 नवरंगपुर उडि़सा ने प्रार्थी के पास पीतल के शंख को सोने का शंख होना बताकर 16 लाख 50 हजार में बेच दिया। जब आरोपी पैसे लेकर वहां से चला गया तो प्रार्थी ने उक्त शंख को तोडऩे का प्रयास किया तो उसमें लगे सोने की पॉलिश निकलने लगा और पता चला कि उक्त शंख पीतल का है। जिससे प्रार्थी ने इसकी शिकायत माना थाने में की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर आरोपी को थाना कुंदई नवरंगपुर उडि़सा से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने ठगी के रकम से नया बोलेरो वाहन पिकअप खरीदा था। जिसे पुलिस ने जप्त किया है।