भारत और बांग्लादेश में बड़ा हमला करने की फिराक में आईएस
नईदिल्ली,01 मई (आरएनएस)। श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए सीरियल बम धमाकों के बाद अब आईएस के आतंकी भारत और बांग्लादेश में बड़े हमले करने की फिराक में है। इस्लामिक स्टेट से संबंधित एक समूह ने दोनों देशों को धमकी दी है।
आईएस ने बंगाली, अंग्रेजी और हिंदी में एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा है, यदि आपको लगता है कि बंगाल और हिंद में आपने खलीफा के सैनिकों को चुप करवा दिया है और आप इसे लेकर निश्चिंत है तो सुनिए हम कभी चुप होने वाले नहीं हैं और बदला लेने की प्यास कभी बुझती नहीं है। यह पोस्टर ऐसे समय पर जारी किए गए हैं जब एक दिन पहले ही इस्लामिक स्टेट ने ढाका मे एक सिनेमा हॉल के पास मामूली धमाका किया था। बंगाली में आईएस द्वारा जारी किए बयान ने सभी जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। बता दें कि बीते गुरुवार को आईएस समर्थक टेलिग्राम चैनल ने बंगाली में एक पोस्टर जारी किया था जिसपर लिखा था जल्द आ रहे हैं।