‘डिजिटल गांधी ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी उद्घाटित

नईदिल्ली,02 अक्टूबर (आरएनएस)। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को चिन्हित करने में एक वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य लाते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. आशुतोष शर्मा ने आज महात्मा गांधी पर ‘डिजिटल गांधी ज्ञान-विज्ञानÓ नामक डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस प्रदर्शनी का आयोजन आईआईटी द्वारा इन्क्यूबेशन के तहत एक प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप मैसर्स विजारा टेक्नालॉजिज प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया है।
समारोह के एक हिस्से के रूप में, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 3 एवं 4 अक्टूबर को लगभग 200 स्कूली छात्रों के लिए एक कार्यशाला के आयोजन हेतु आईआईटी गांधी नगर की सेवाएं भी ली हैं। कार्यशाला में आईआईटी गांधीनगर स्कूली छात्रों को इलेक्ट्रॉमेगनेटिक इंडेक्शन के सिद्धांतों पर उनके द्वारा बनाए गए नवोन्मेषी चरखा जनरेटर के बारे में बताएगा। कार्यशाला के बाद प्रतिभागी बच्चों को यह चरखा जनरेटर उपहार स्वरूप दे दिया गया है।
डिजिटल गांधी ज्ञान-विज्ञान प्रदर्शनी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों तथा विभाग के अन्य आगंतुकों के लिए कुछ दिनों तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में प्रदर्शित की जाती रहेगी।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »