April 29, 2019
डीजीपी अवस्थी की संवेदनशीलता से बैगा आदिवासी परिवार को भिलाई में मिली राहत
रायपुर, 29 अप्रैल (आरएनएस)। आज सुबह प्रदेश पुलिस प्रमुख को फोन पर सूचना मिली कि शहडोल (म.प्र.) के बैगा आदिवासी केशव प्रसाद की पत्नी का सेक्टर-9 अस्पताल (भिलाई) की बर्न-यूनिट में देहांत हो गया है। बैगा आदिवासी परिवार द्वारा अपनी प्रॉपर्टी को बेचकर ईलाज कराया गया है परन्तु अब वे शेष राशि लगभग रू. 80,000/-(रूपये अस्सी हजार) का भुगतान करने में असमर्थ हैं, जिसके कारण वे मृतिका के शव को ले जाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। यह जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रमुख डीएम अवस्थी ने प्रकरण की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल ही आई.जी. दुर्ग रेंज हिमांशु गुप्ता को बैगा आदिवासी परिवार की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया।