July 5, 2021
आकाशीय बिजली से छात्रा की हुई मौत
जगदलपुर, 05 जुलाई (आरएनएस)। जिले के ग्राम नानगुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली से एक छात्रा की अपने घर के खेत में काम करने के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को ग्राम नानगुर निवासी प्रहलाद मांझी की पुत्री लक्ष्मीप्रिया अपने घर के खेत गई हुई थी। इस दौरान हल्की बारिश हो रही थी। तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली खेत पर काम कर रही लक्ष्मी प्रिया को अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया था, आज सुबह पोस्टमार्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।