April 28, 2019
मिट्टी खदान में दबकर ग्रामीण की मौत : तीन गंभीर
जशपुर-रायपुर, 28 अप्रैल (आरएनएस)। बीजाघाट में मिट्टी खदान धसकने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को मेडिकल कालेेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकाारी के अनुसार हादसा बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत मुढ़ी के आश्रित ग्राम बीजाघाट की है। यहां मिट्टी खदान में मिट्टी निकालने पहुंचे चार ग्रामीण अचानक खदान धसकने से मिट्टी के ढेर में दब गए। बताया जाता है कि तत्काल ग्रामीणों को बाहर निकालने का जतन शुरू किया गया, लेकिन इस बीच एक ग्रामीण मत्थू राम 39 वर्ष की मौत हो गई थी। घायल तीन ग्रामीणों को मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।