January 30, 2018
सुनील सोइन आज करेंगे रायपुर से बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण
रायपुर, 17 जनवरी (आरएनएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम सुनील सिंह गुरुवार को बिलासपुर से रायपुर तक के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे।
रेलवे सूत्रों के अनुसार श्री सोइन 18 जनवरी को रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण पर निकलेंगे। वे स्टेशनों का निरीक्षण सुबह बिलासपुर से शुरू करते हुए भाटापारा, तिल्दा, सिलयारी, उरकुरा, लखोली होते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन तक आएंगे। निरीक्षण में वे स्टेशन की व्यवस्था क ेसाथ कैंटीन, वैंडर की व्यवस्था समेत रेलवे में बन रहे ओवरब्रिज निर्माण को देखेंगे, वहीं रायपुर रेलवे स्टेशन में हो रहे निर्माण कार्यो का जायजा लेंगे। अपने दौरे के दौरान श्री सोइन रायपुर स्टेशन के डीआरएम व अधिकारियों की बैठक भी ले सकते है।