April 27, 2019
पुलिस नक्सली मुठभेड़, 2 जवान शहीद
बीजापुर, 27 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले मे पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जिला बल के 2 जवान शहीद हो गए।
क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर 2 ग्रामीण भी हुए घायल…एक घायल ग्रामीण की हालत नाजुक… घायल दोनों ग्रामीणों का तेलंगाना के चेरला के अखिला हॉस्पिटल में चल रहा इलाज़… शहीद जवान का नाम- अरविंद मिंज और सुक्खू हपका…पामेड़ थानाक्षेत्र के तोंगगुडा इलाके में हुआ मुठभेड़… एसपी गोवर्धन ठाकुर ने की घटना की पुष्टि..