प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश में की छत्तीसगढ़ के स्मार्ट शहर नया रायपुर की जमकर तारीफ

रायपुर, 23 जून (आरएनएस)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण के राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए आज मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की नया रायपुर स्मार्ट सिटी परियोजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा-देश के 100 शहरों को स्मार्ट बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। अभी कुछ दिनों पहले मैं मध्यप्रदेश के पड़ोस में छत्तीसगढ़ में देश की पहली स्मार्ट सिटी नया रायपुर में था। नया रायपुर में इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का उदघाटन किया था। यह बेहतरीन सिस्टम है, जहां एक ही जगह से पूरे शहर की व्यवस्था का संचालन किया जाता है। बिजली, पानी, ट्रांसपोर्ट इस पर निगरानी का काम सिर्फ एक ही जगह से ऑपरेट किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लगभग दस दिन पहले इस महीने की 14 तारीख को नया रायपुर में इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण किया था। केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नया रायपुर में यह देश का पहला एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र है। प्रधानमंत्री ने इसका लोकार्पण करते हुए कहा था कि नया रायपुर का यह केन्द्र देश के अन्य स्मार्ट शहरों के लिए भी रोल मॉडल बनेगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी थी। उल्लेखनीय है कि नया रायपुर देश का पहला ऐसा स्मार्ट शहर है, जिसने बिजली, पानी, सड़क, संचार और स्वच्छता जैसी नागरिक सुविधाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए और इन सेवाओं से जुड़ी अपनी जनसमस्याओं के निराकरण के लिए एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र की स्थापना की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »