डीएकेएमएस अध्यक्ष समेत 7 वारंटी नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर, 17 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 7 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं। पकड़ाए नक्सलियों में एक डीएकेएमएस अध्यक्ष एवं बाकी सभी स्थायी वारंटी हैं। बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा एवं सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि गादीरास थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। ग्राम बड़ेशेट्टी एवं गोंदपल्ली के निकट जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर चार नक्सलियों बंजामी आयता उम्र 30 साल, बंजामी हांदा उम्र 22 साल, रवा रमा उम्र 22 साल जनमिलिशिया सदस्य एवं स्थायी वारंटी एवं पोडिय़ामी सोमड़ा उम्र 40 डीएकेएमएमस अध्यक्ष को दबोच लिया गया। इसी प्रकार अन्य कार्रवाईयों में चिंतागुफा, चिंतलनार एवं पोलमपल्ली थाने से नक्सली अभियान पर निकली पार्टी ने दबिश देकर 3 नक्सलियों कवासी हड़मे उम्र 26 साल, मड़कम मासे उम्र 25 साल एवं महिला पोडिय़म भीमे उम्र 24 साल सभी जनमिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि पकड़ाए नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट, मतदान पेटी लूट एवं सड़क काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। पकड़े गए नक्सलियों से पूछताछ के दौरान गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »