अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
श्रीनगर ,25 अपै्रल (आरएनएस)। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादी के बीच शुरु हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़स्थल से भारी मात्रा में हथियार और दूसरी आपराधिक सामग्री बरामद की गई है। इलाके को खाली कर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
इस बीच मुठभेड़ के बाद अनंतनाग में कई स्थानों पर पांबदी लगा दी गई है। जिले में किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैले इसलिए सुरक्षा कारणों से इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद आज तड़के अनंतनाग के बिजबेहेरा बागेंदर मोहल्ला में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने घेरा एंव तलाश अभियान शुरु किया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल जब आतंकवादियों के छिपे हुए ठिकानों की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरु कर दी। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
उन्होंने कहा कि अभियान अभी भी जारी है।